lodh meaning in maithili
लोध के मैथिली अर्थ
- एक वनौषधि
- a tree; Symlocos Racemosa.
लोध के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का वृक्ष जो भारतवर्ष के जंगलों में उत्पन्न होता है
विशेष
. इस वृक्ष की छाल रँगने, चमड़ा सिझाने और ओषधियों में काम आती है । छाल को गरम पानी में भिगो देने से पीला रंग निकलता है । कहीं कहीं इसकी छाल पानी में उबालकर भी रंग निकाला जाता है । छाल को सज्जी मिट्टी के साथ पानी में उबालने से लाल रंग निकलता है, जिससे छींट छापते हैं । वैद्यक में इसकी छाल और लकड़ी दोनों का प्रयोग होता है । इसकी छाल कुछ कसैली होती है पेचिश आदि पेट के कई रोगों में दी जाती है । इसका गुण ठंढा है और २० ग्रेन तक इसकी मात्रा है । इसके काढ़े का भी प्रयोग किया जाता है । लोध की लकड़ी के काढ़े से कुल्ला करने से मसूढ़े से रक्त निकलना जाता रहता है और वह द्दढ़ हो जाता है । इसकी लकड़ी जल्दी फट जाती है; पर मजबुत होती है औऱ कई तरह के काम में लाई जाती है । - एक जाति का नाम
लोध के कन्नौजी अर्थ
लोधी
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति (किसान)
लोध के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जंगली औषधीय वृक्ष जिसके फूल लाल या सफेद होते हैं
Noun, Masculine
- a wild medicinal tree bearing white and red flower. Symplocos chinensis.
लोध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा