lo.Dhhaa meaning in hindi
लोढ़ा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
पत्थर का वह गोल लंबोतरा टुकड़ा जिससे सिल पर किसी चीज को रखकर पीसते हैं , बट्टा
उदाहरण
. फोरहिं सिल लोढ़ा सदन लागे अढुकि पहार । कायर कूर कपूत कलि घर घर सहर डहार । -
बुंदेलखंड के बराबर नामक हल का एक अंश
विशेष
. यह हल मोटी लकड़ी का होता है । इसमें दत्तुआ या लोहे की कीलें लगी होती हैं, जिनमें पास लगाया जाता है ।
लोढ़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलोढ़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलोढ़ा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलोढ़ा से संबंधित मुहावरे
लोढ़ा के अंगिका अर्थ
लोढ़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्थर का टुकड़ा
लोढ़ा के कन्नौजी अर्थ
लोढ़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिल पर पीसने के लिए बना हुआ पत्थर का गोल, लम्बा टुकड़ा, बट्टा
लोढ़ा के बज्जिका अर्थ
लोढ़ा
संज्ञा
- मशाला पीसने वाला पत्थर का टुकड़ा
लोढ़ा के ब्रज अर्थ
लोढ़ा
पुल्लिंग
- बड़ा बट्टा
लोढ़ा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
मसाला पीसने के लिए पत्थर का पिंड;
उदाहरण
. सिलवट पर लोढ़ा से मसाला पीस द।
Noun, Masculine
- stone pestle.
लोढ़ा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- वह छोटा पत्थर जिससे सिल पर मसाला चटनी आदि पीसते हैं
- (लोढ़ना) खेत में गिरे बाल या अन्न को चुनना, ऊंछ वृत्ति; चुना हुआ बाल या अन्न
- गिरे बाल या अनाज चुनने का काम; गिरे अन्न को चुनकर जीवन- निवार्ह की वृत्ति, ऊंछ वृत्ति
लोढ़ा के मैथिली अर्थ
- उक्त रूपैं सञ्चित सीस
संज्ञा
- पाथरक वा लोहाक छोट मूसर
- grains so collected, gleanings.
Noun
- pestle of stone/metal.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा