लोक

लोक के अर्थ :

लोक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोग, व्यक्ति, मनुष्य

Noun, Masculine

  • persons, the public, people, folk.

लोक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन , मनुष्य , आदमी

    विशेष
    . हिंदी में इस शब्द का प्रयोग सदा बहुवचन में और मनुष्यों के समूह के लिये ही होता है । जैसे,—लोग चले आ रहे हैं ।

    उदाहरण
    . देख रतन हीरामन रोवा । राजा जिव लोगन हठ कोवा । . जिन विथिन बिहरहिं सब भाई । थकित होहिं सब लोग लुगाई । . अमृत वस्तु जानै नहीं, मगन भए कित लोग । कहहि कबीर कामो नहीं जीवहिं मरन न जोग ।

लोक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोक के अंगिका अर्थ

लोग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन मनुष्य.

लोक के कन्नौजी अर्थ

लोग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य. (बहुवचन में प्रयुक्त )

लोक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य, व्यक्ति, हम लोग, तुम लोग

लोक के बज्जिका अर्थ

लोग

संज्ञा

  • व्यक्ति

लोक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरूष, पौरूष युक्त,

लोक के ब्रज अर्थ

लोग

पुल्लिंग

  • दे० 'लोक' ; बहुवचन सूचक उपसर्ग

    उदाहरण
    . जोबन के मद सो मतिराम भई मतवारिन लोग निहार ।

लोक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मनुष्य, आदमी

लोक के मैथिली अर्थ

  • दे. लोक

लोक के मालवी अर्थ

लोग

  • मनुष्य, जनसमूह, आदमी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा