लोकाचार

लोकाचार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लोकाचार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ethos, mores
  • convention, popular custom/tradition

लोकाचार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संसार में बरता जाने वाला व्यवहार, लोकव्यवहार, सामाजिक शिष्टाचार, सामाजिक संबंध बनाए या स्थिर रखने के लिए किया जाने वाला व्यवहार या बरताव, चलन

    उदाहरण
    . पहले के समय में शिक्षा के अभाव में बहुत विचित्र प्रकार के लोकाचार प्रचलित थे।

लोकाचार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोकाचार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोक रीति, लोक परम्परा, लोक रिवाज, प्रचलित व्यवहार

लोकाचार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिष्टाचार, शालीनता, समाज को दिखाने के लिए किया जाने वाला कार्य, लोक मर्यादा के अनुसार व्यवहार के प्रदर्शन सा.श.!

लोकाचार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • समाज में प्रचलित व्यवहार, देशीचार; रीति रिवाज

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा