लोलक

लोलक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लोलक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लटकन जो बालियों में पहला जाता है, यह मछली के आकार का या किसी औऱ आकार का होता है, स्त्रियों इसे नया या वाली में पिरोकर पहनती है

    उदाहरण
    . करनफूल खुटिला अरु खुभिय । लोलक सोत सींक हुँ चुँभिय ।

  • कान की लव, लोलकी
  • करघेमें मिट्टी का एक लट्टु जो राछ में इसलिये लगाया जाता है कि उसकी ऊपर या नीचे करके राछ उठा या दवा सकें
  • घंटी या घंटे के बीच में लगा हुआ लटकने जो हिलाने से इधर उधर टकराकर घंटी में लगकर शब्द उत्पन्न करता है

लोलक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोलक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pendant
  • pendulum

लोलक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कर्णफूल में लटकने वाला झुमका

लोलक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कर्ण का आभूषण

लोलक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फुदना
  • झूमक

Noun

  • tussel.
  • locket, pendant, drop.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा