lom.Dii meaning in braj
लोमड़ी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दे० 'नोखरी'
लोमड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a fox
लोमड़ी के हिंदी अर्थ
लोमड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कुत्ते या गीदड़ की प्रजाति का एक जंगली छोटा पशु, चालाकी के लिए प्रसिद्ध जंगली पशु, लोमड़ी जाति की मादा
विशेष
. भारतवर्ष की लोमड़ी का रंग गीदड़ सा होता है; पर यह उससे बहुत छोटी होता है । इसकी नाक नुकीली, पूँछ झवरी और आँखएं बहुत तेज होती हैं और यह बहुत तेज भागनेवाली होती है । अच्छे अच्छे कुत्ते इसका पीछा नहीं कर सकते । चालाकी के लिये यह बहुत प्रसिद्ध है । ऋतु के अनुसार इसका रोवाँ झड़ता और रंग बदलता है । यह कीड़े मकोड़ों और छोटे छोटे पक्षियों को पकड़कर खाती है । अन्य देशों में इसकी अनेक जातियाँ मिलती है । अमेरिका में लाल रंग की लोमड़ी होती है, जिसके रोएँ जाड़े में सफेद रंग के हो जाते हैं । कहीं कहीं बिल्कुल काली लोमड़ी भी होती है । उन सबके बाल या रोएँ बहुत कोमल होते हैं, और उनका शिकार उनकी खाल के लिये किया जाता है, दजिसे ससूर या पोस्तीन कहते है । शीपतकटिबंध प्रदेश की लोमड़िया बिल बनाकर झुंड में रहती है । युरोप की लोमड़ियाँ बड़ी भयानक होती हैं । वे गाँवों में घुसकर अंगुर आदि फुलों का और पालतु पक्षियों का नाश कर देती हैं । बारत की लोमड़ी चैत बैसाख में बच्चे देती है । बच्चों की संख्या पाँच छह होती है; और वे डेढ़ वर्ष में पूरी बाढ़ को पहुँचते हैं । इनकी आयु तेरह चौदह वर्ष की कही गई है।उदाहरण
. लोमड़ी अपने बच्चे को दूध पिला रही है । - (लाक्षणिक अर्थ) में, चालाक स्त्री
लोमड़ी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलोमड़ी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीदड़ की जाति का एक वन्य पशु
लोमड़ी के कन्नौजी अर्थ
लोमड़ी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गीदड़ की जाति का एक जानवर
लोमड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा