लोटा

लोटा के अर्थ :

लोटा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • धातु का पानी आदि रखने का छोटा बरतन; एक सेर नाप का बरतन, (ग्वाले द्वारा प्रयुक्त)

लोटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small round metal utensil for the household

लोटा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु का एक पात्र जो प्रायः गोल होता है और पानी रखने के काम में आता है , यह कलसे से छोटा होता है , कभी कभी इसमें टोंटी भी लगाई जाती है; और ऐसे लोटे को टोंटीदार लोटा कहते हैं

    उदाहरण
    . दादाजी ताँबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्घ्य दे रहे हैं ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अमलोनी का शाक

लोटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोटा से संबंधित मुहावरे

लोटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी आदि रखने का धातु का बना हुआ छोटा पात्र

लोटा के कन्नौजी अर्थ

डोर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल रखने का एक छोटा पात्र
  • लोटा और डोर

लोटा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल रखने का छोटा पात्र, गड़ई (बु.) विशेष आकृति का लोटा जिस पर भगवान जगन्नाथ का चित्र तथा कुछ लीला प्रसंगों के चित्र अंकित रहते हैं, जगन्नाथी

लोटा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पीतल, लोहा आदि का बना एक छोटा बर्तन

लोटा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पानि पीबाक पात्र, जलपात्र

Noun

  • a metal pot for drinking water.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा