oTaa meaning in english
ओटा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a small raised chair-like platform
ओटा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
परदे की दीवार, पतली दीवार जो केवल परदे के वास्ते बनती है
उदाहरण
. चाहै मुख अंगणि ओटे चढ़ि । . मन अरपण कौधै हरि मारग । चाहै प्रज ओटे चड़ी । -
परकोटा, घेरा, बाँध
उदाहरण
. तन सरवर जल बीर रस ओटा । बंधि सुरष्षि । -
आड़ करने हेतु निर्मित दीवार, आड़, ओट
उदाहरण
. देखत रूप ठगौरी सी लागत नैननि सैन निमेष की ओटा । - ब्राह्मणी, बमनी, बनकुस
- कपास ओटने वाला आदमी
- जाँते के निकट पिसनहारियों के बैठने का चबूतरा
- सोनारों का एक औजार जिससे वे बाजूबंद के दाँतों की खोरिया बनाते हैं, इसे गोटा भी कहते है, सुनारों का एक औज़ार
ओटा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- परदे की दीवार, घर के बाहर का चबुतरा
ओटा के ब्रज अर्थ
- गर्म करना, औटाना
पुल्लिंग
-
दीवार , आड़, ओट
उदाहरण
. देखत रूप ठगोरी सी लागत नैननि सैन निमेख की ओटा।
पुल्लिंग
- सुनारों के काम में आने वाला एक औजार
ओटा के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- मिट्टी के मकान की दीवाल से सटे बैठने , कुछ रखने तथा दीवाल को मजबूती देने के लिए बना ऊंचा, लंबोतरा आसन; कुएँ की जगत या तीथा; देवमूर्ति स्थापित करने का ऊंचा पिंड, वेदी
ओटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा