loTanaa meaning in english

लोटना

लोटना के अर्थ :

लोटना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Intransitive verb

  • to roll, to wallow, to welter
  • to toss

लोटना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • भूमि या किसी आधार पर चित्त या पट होते हुए इधर-उधर होना

    उदाहरण
    . अपनी ज़िद्द पूरी कराने के लिए बच्चे अक़सर ज़मीन पर लोटते हैं ।

  • लुढ़कना
  • छटपटाना
  • भूमि पर या किसी ऐसे ही आधार के सहारे, उसे स्पर्श करते हुए, ऊपर नीचे होते हुए किसी का एक स्थान से दुसरे स्थान की ओर जाना या गमन करना , सीधे और उलटे लेटते हुए किसी ओर को जाना

    उदाहरण
    . परी क्या भुँइ लोटै कहँ रे जीव बिनु भीव । को उठाय बैठारै वाज पियारे जीव । . काम नारि अति लोटत फिरै । कंत कंत कहि छति भुज भरे ।

  • उलटे-पुलटे होते रहना।
  • लुढ़कना

    उदाहरण
    . जानहुँ लोटहिं चढ़े भुअंगा । बेधी बार मलय गिरि अंगा ।

  • कष्ट से करवट बदलना , तड़पना , क्रि॰ प्र॰—जाना
  • विश्राम करना , लेटना
  • मुग्ध देखि प्रभु बोलन भये , —रघुनाथ (शब्द॰)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाक्षिण्य, सौजन्य, शिष्टता, शालीनता
  • लोटने की क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . बच्चों को मिट्टी में लोटना अच्छा लगता है ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • क्रोध, जिद, दुःख, शोक आदि के कारण उक्त प्रकार से पड़कर इधर-उधर होना। मुहा०-लोट जाना = (क) अचानक मर जाना या मृतप्राय हो जाना। (ख) दिवालिया हो जाना। (किसी बात) पर लोटना = जिद करना। हठ करना।

लोटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लोटना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

लोटना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा