loTapaTaa meaning in hindi
लोटपटा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विवाह के समय पीढ़ा या स्थान बदलने की रीति , इसमें वर के स्थान पर वधू और वधू के स्थान पर वर बैठाया जाता है , फेरपटा या पटाफेरा
विशेष
. फेरपटा की रस्म हो जाने के बाद द्धिरागमन या गौने की रस्म आवश्यक नहीं मानी जाती और कन्या बैरोक टोक ससुराल आने जाने लगती है । -
बाजी का उलट फेर , दाँव का इधर से उधर हो जाना , उलटफेर
उदाहरण
. कीजै कहा विधि की विधि को दियो दाँवन लोटपटा करिवे को ।
लोटपटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलोटपटा के कन्नौजी अर्थ
लोट पटा
- वर-वधू के पीढ़े बदलने की प्रथा
लोटपटा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
विवाह को एक रीति विशेष ; उलट फेर , दाँव का इधर से उधर हो जाना
उदाहरण
. दीज कहा विधि की विधि को दियो दाउ न लोटपटा करिबे को।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा