लुक

लुक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लुक के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • छिपना, अदृश्य होना

पुल्लिंग

  • आकाश से टूट कर गिरने वाला तारा; चमकदार रोगन, वानिश; अग्नि की लौ

लुक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी, लोहे आदि पर पोतने का एक प्रकार का चमकीला रंग, वह लेप जिसे फेरने से वस्तुओं (मिट्टी के बरतन आदि) पर चमक आ जाती है , चमकदार रोगन , वार्निश , क्रि॰ प्र॰—फेरना
  • आग की लपट , लौ , ज्वाला
  • स्फुलिंग , चिनगारी

लुक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

लुक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आग की लपट, लौ, छिपाना, छिपना

लुक के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलता कोयला, अंगारा;

    उदाहरण
    . होली में लुक भँजाला।

Noun, Masculine

  • cinder, ember.

लुक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (लौ / लू) आग की लपट,लौ; सूर्य की रोशनी से तपी हवा; गर्म हवा; लू, लूक

लुक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लू, तप्तवात, तस

Noun

  • hot wind.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा