lungii meaning in english
लुंगी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a sarong, a strip of cloth tucked round the waist
लुंगी के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक बड़ी चिड़िया
विशेष
. यह हिमालय के जंगलों में, कुमाऊँ से लेकर नैपाल और भूटान तक, तालों के किनारे पाई जाती है । इसकी लंबाई सवा या डेढ़ हाथ क लगभग और आकृति मोर की सी होती है । इसका अगला भाग काला और लाल होता है । सफेद चित्तियाँ भी होती हैं । चोंच भूरे रंग की होती है । जाड़े के दिनों में यह मैदान में उतर आते हैं और कीड़े मकोड़े खाकर रहती है । कुत्तों की सहायता से लोग इसका शिकार करते हैं । -
धोती के स्थान पर कमर में लपेटने का छोटा टुकड़ा , तहमत
विशेष
. इस देश में मुसलमाल, मदरासी और बरमी लोग इस प्रकार कमर में कपड़ा लपेटते हैं, जिसमें पीछे लाँग नहीं बाँधी जाती । - कपड़े का टुकड़े जो प्रायः खारुए का होता है और जो हजामत बनाते समय नाई इसलिये पैर पर आगे डाल देता है जिसमें बाल उसी पर गिरें
- लाल रंग का एक मोटा कपड़ा , खारुवा
लुंगी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलुंगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलुंगी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टखनों तक लटकती हुई कमर में बाँधी जाने वाली छोटी धोती या बड़ा अँगोछा, तहमत. लँगड़ा
लुंगी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी धोती, तहमत |
Noun, Feminine
- cloth worn, wrapped by men & women round the waist and falling to the ankles.
लुंगी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वस्त्र विशेष पुरूषों के पहिनने का परिधान
लुंगी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- कमर में लपेटने का वस्त्र-खंड
लुंगी के मैथिली अर्थ
लुङ्गी
संज्ञा
- घघरा-सन पुरुषक पहिरन
Noun
- loin cloth of men wrapped round the lower limbs. cf लुआ, नूआ, लूगा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा