luTaanaa meaning in hindi

लुटाना

  • स्रोत - हिंदी

लुटाना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • दूसरे को लूटने देना, डाकुओं आदि को छीन लेने देना, जैसे,— तुम रात को टल गए और हमारा माल लुटा दिया
  • मुफ्त में देना, बिना पूरा मूल्य लिए दे देना, जैसे,—तुम्हारा माल है, चाहे योंही लुटा दो
  • बरबाद करना, व्यर्थ फेंकना या व्यय करना
  • मुट्ठी भर भर चारों ओर इसलिये फेंकना जिसमें जो चाहे, सो ले, बहुतायत से बाँटना, स्वच्छंद वितरण करना, सवको बिना रोक टोक देना, अंधाधुध दान करना, जैसे,—बरात में उसने खूब रुपए लुटाए, संयो॰ क्रि॰—देना

लुटाना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा