लू

लू के अर्थ :

लू के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्रीष्म ऋतु में चलने वाली बहुत गरम हवा के संपर्क में आने से शरीर पर होने वाला कुप्रभाव जिसमें व्यक्ति को बुखार आता है तथा वह जलन से छटपटाने या तड़पने लगता है, गरमी के दिनों की तपी हुई हवा , गरम हवा का लपट या झोंका , तप्त वायु , क्रि॰ प्र॰—चलना , —बहना

    उदाहरण
    . लू से बचने के लिए प्याज खाना चाहिए तथा खूब पानी पीना चाहिए । . लू से बचने के लिए ठंडे पदार्थों का सेवन करना चाहिए ।

लू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लू से संबंधित मुहावरे

  • लू मारना

    गरमी के दिनों में शरीर पर तपी हुई हवा लगने से ज्वर आदि उत्पन्न होना

लू के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • warm air
  • heat wave
  • sunstroke

लू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्रीष्म ऋतु की गरम हवा

लू के कन्नौजी अर्थ

लूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टूटा हुआ तारा, उल्का. 2. आग की लपट, ज्वाला 3. जलती लकड़ी. (जिसका कोई छोर जल रहा हो ) 4. अत्यधिक तप्त हवा

लू के कुमाउँनी अर्थ

लु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लू, गरमी से प्रभावित होकर अस्वस्थ होने की स्थिति, तपी हुई वायु; लोहा, लु-लखर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहा, लौह धातु; गर्म हवा, ग्रीष्म ऋतु की तप्त हवा की तरंग

लू के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तपी हुई वायु का झोंका

Noun, Feminine

  • the hot wind of summer.

लू के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लपट , अत्यंत गर्म एवं प्रचंड वायु

लू के मगही अर्थ

लूक

अरबी ; संज्ञा

  • गीष्म की गर्म हवा, तप्त हवा; आग की लपट

लू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लूह, एक रोग जे ग्रीष्म ऋतुक गरम बसात लगलासँ होइत अछि
  • झरक रौदसँ तप्त हाबाक झोंक

Noun

  • hot wind, sun stroke.
  • scorching wind.

लू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गरम, तेज हवा, लू लगने का रोग।

अन्य भारतीय भाषाओं में लू के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लू - ਲੂ

गुजराती अर्थ :

लू - લૂ

लूनो पवन - લૂનો પવન

लू लागवाथी थतो रोग - લૂ લાગવાથી થતો રોગ

उर्दू अर्थ :

लू - لو

कोंकणी अर्थ :

गर्मवारो

लू

ताप-झीट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा