luukaa meaning in english
लूका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- flash, flare, blaze
- burning wood
लूका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
अग्नि की ज्वाला , आग की लौ या लपट
उदाहरण
. नखत अका- सहि चढ़े दिपाई । तत तत लूका परहिं दिखाई । - चिनगी , चिनगारी , स्फुलिंग
- पतली लकड़ी जिसका छोर दहकता हो , लकड़ी जिसके एक सिरे में आग हो , लुत्ता
- आग के ऊपर उठने वाली लौ
- जलती या सुलगती हुई लकड़ी
- आग से निकलने वाली लपट; ज्वाला
- वह लकड़ी जिसका सिरा जलता हो; लुकाठी; मशाल
- आग की लौ या लपट
- लुआठी, लूती, मुहा०-(किसी के मुंह में) लूका लगाना तुच्छ समझकर दूर हटाना, मुंह फूंकना (स्त्रियों की गाली)
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मछली फँसाने का एक प्रकार का जाल
-
एक प्रकार का जाल
उदाहरण
. लूका मछली फँसाने के काम में आता है ।
अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बाइबिल का लूकस नामक संत
लूका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलूका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलूका से संबंधित मुहावरे
लूका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मछली पकड़ने का जाल
लूका के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- चिनगारी , आग की लपट
लूका के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- आग की लपट, लुकवारी
लूका के मैथिली अर्थ
लोका
लुप्त
- दे. बिजलोका
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा