लूट

लूट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लूट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डकैती, लूटने से मिला हुआ माल

लूट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • plunder
  • booty
  • spoil

लूट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बलात् अपहरण । किसी के माल का जबरदस्ती छीना जाना । किसी की धन संपत्ति या वस्तु का बलपूर्वक लिया जान । डकैती । जैसे,— (क) दगे में बाजार की लूट हुई , — (ख) सिपाहियों की लूट का माल खूब मिला , क्रि॰ प्र॰—करना , —पड़ना , —मचना , —होना , यौ॰—लूट खसोट=(१) छीना झपटी , लूटमार , (२) शोषण , लूटखूँद, लूटमार, लूटपाट=लोगों को मारने पाटने और उनका धन छीनने का व्यापार , डकैती और दंगा
  • लूटने से मिला हुआ माला , अपहृत धन , जैसे, —लूट में सब सिपाहियों का हिस्सा लगा

लूट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लूट के कन्नौजी अर्थ

लूटि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लूट-खसोट

लूट के गढ़वाली अर्थ

लूट'

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डकैती

Noun, Feminine

  • looting, plunder.

लूट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जिसके मन में जो आये उसे बलपूर्वक ले जाने की क्रिया,

लूट के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • अपहरण करना, बलात छीन लेना, , डाका डालना

    उदाहरण
    . दौरि-बढ़ि ऊँट फरियाद चहूँ खूट कियो सूरत को कूटि सिवा लत धन लै गयो ।

लूट के मगही अर्थ

लूट पाट

संज्ञा

  • दूसरे की वस्तु बिना उसकी अनुमति जोर जबर्दस्ती लेना, डाका; डाका से प्राप्त धन

  • दे. 'लुटपटारो'

लूट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • लूटना, डकैती।

अन्य भारतीय भाषाओं में लूट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

लुट्ट - ਲੁੱਟ

गुजराती अर्थ :

लूट - લૂટ

लूंट - લૂંટ

लूंटनो माल - લૂંટનો માલ

उर्दू अर्थ :

लूट - لوٹ

कोंकणी अर्थ :

लूट

लूटीचो-माल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा