maadhyam meaning in hindi
माध्यम के हिंदी अर्थ
विशेषण
- मध्य का, जो मध्य में हो, बीचवाला
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह जिसके द्वारा कोई कार्य संपन्न हो , कार्यसिद्धि का आधार, उपाय या साधन
विशेष
. इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग बहुत हाल में होने लगा है ।उदाहरण
. यह वह समय है जब संसार की सभी जातियों में आदान प्रदान चल रहा है, मेल मिलाप हो रहा है । साहित्य इसलका माध्यम है ।
माध्यम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमाध्यम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमाध्यम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमाध्यम के ब्रज अर्थ
विशेषण
- बिचौलिया, बीच का, मध्य का
माध्यम के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सम्पर्कसाधक वस्तु
Noun
- medium, means of contact/communication.
अन्य भारतीय भाषाओं में माध्यम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
माधिअम - ਮਾਧਿਅਮ
गुजराती अर्थ :
माध्यम - માધ્યમ
उर्दू अर्थ :
ज़रिआ - ذریعہ
कोंकणी अर्थ :
माध्यम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा