माफ़ीदार

माफ़ीदार के अर्थ :

माफ़ीदार के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसको माफ़ी की ज़मीन मिली हो

    विशेष
    . वह जिसे ऐसी ज़मीन मिली हो जिसका कर शासन ने माफ़ कर दिया हो।

    उदाहरण
    . माफ़ीदार ने माफ़ी की ज़मीन बेच दी।


फ़ारसी, अरबी ; विशेषण

  • जिसके पास माफ़ी की ज़मीन हो

माफ़ीदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • one who holds a rent-exempted land, a rent-free grantee
  • hence माफ़ी दारी (nf)

माफ़ीदार के मालवी अर्थ

माफीदार

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसको राज्य की ओर से माफी में जमीन मिली हो, लगान या करमुक्त व्यक्ति।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा