माघ

माघ के अर्थ :

माघ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the eleventh month of the year according to the Hindu calendar

माघ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुंद का फूल

    उदाहरण
    . मुसुकान कढ़हिं रद माघ से फाल्गुन सो जोधा महत ।

  • ग्यारहवाँ चांद्र मास जो पूस के बाद और फागुन से पहले पड़ता है

    उदाहरण
    . माघ मकर गत रवि जब होई । नीरथपतिहिं आव सब कोई ।

  • संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि का नाम
  • उपर्युक्त कवि का बनाया हुआ एक प्रसिद्ध काव्यग्रंथ जिसमें कृष्ण द्वारा शिशुपाल का वध वर्णन किया गया है

माघ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माघ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौष के बाद तथा फाल्गुन के पहिल के चन्द्रमास

माघ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ का महीना

माघ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फाल्गुन से पहले का महीना

माघ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ का महीना, फाल्गुन के पहले का महीना

माघ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिशिर ऋतु का प्रथम मास, ग्यारहवां चन्द्र मास; संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि |

Noun, Masculine

  • the first month of winter season, eleventh month of Hindu calendar; name of a renowned Sanskrit poet.

माघ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • माघ मास

    उदाहरण
    . काहे को नेम धर्म व्रत कीन्ही, माघ मास जल शीत अन्हाई ।

  • ग्यारहवाँ चंद्रमास ; कुंदफूल ; संस्कृत के एक प्रसिद्ध कवि का नाम

माघ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पूस और फागुन के बीच का महीना, शीतकाल का अंतिम या दूसरा महीना

माघ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एगारहम मास

Noun

  • the 11th month; See TITL.

माघ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माघ, मास।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा