मालगुज़ार

मालगुज़ार के अर्थ :

मालगुज़ार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tenant, one who pays land revenue

मालगुज़ार के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालगुजारी देनेवाला पुरुष
  • मध्यप्रदेश में एक प्रकार के जमींदार जो किसानों से वसुल करके मालगुजारी सरकार को देते थे
  • वह जमींदार जो किसानों से लगान वसूल करके सरकार को मालगुजारी देता था

    उदाहरण
    . मालगुजार को हमेशा निर्धारित मालगुजारी देनी पड़ती थी जिससे उसे कभी लाभ तो कभी हानि होती थी ।

  • वह व्यक्ति जो मालगुजारी दे

    उदाहरण
    . अकाल पड़ने के कारण मालगुजार इस वर्ष लगान देने की स्थिति में नहीँ हैं ।

  • ज़मींदार
  • मालगुज़ारी देने वाला या अदा करने वाला व्यक्ति
  • (क़ानून) मालगुज़ारी देने वाला या अदा करने वाला व्यक्ति, जमींदार

मालगुज़ार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मालगुज़ार के गढ़वाली अर्थ

मालगुजार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालगुजार, भूमिकर वसूल करने वाला, गांव का मुखिया, प्रधान |

Noun, Masculine

  • one who collects revenue at the village level, the headman of the village.

मालगुज़ार के बुंदेली अर्थ

मालगुजार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रदेश के जमींदार, कमीशन पर लगान वसूल करने वाले अधिकार प्राप्त व्यक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा