मालगुजार

मालगुजार के अर्थ :

मालगुजार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालगुजार, भूमिकर वसूल करने वाला, गांव का मुखिया, प्रधान |

Noun, Masculine

  • one who collects revenue at the village level, the headman of the village.

मालगुजार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tenant, one who pays land revenue

मालगुजार के हिंदी अर्थ

मालगुज़ार

फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मालगुजारी देनेवाला पुरुष
  • मध्यप्रदेश में एक प्रकार के जमींदार जो किसानों से वसुल करके मालगुजारी सरकार को देते थे
  • वह जमींदार जो किसानों से लगान वसूल करके सरकार को मालगुजारी देता था

    उदाहरण
    . मालगुजार को हमेशा निर्धारित मालगुजारी देनी पड़ती थी जिससे उसे कभी लाभ तो कभी हानि होती थी ।

  • वह व्यक्ति जो मालगुजारी दे

    उदाहरण
    . अकाल पड़ने के कारण मालगुजार इस वर्ष लगान देने की स्थिति में नहीँ हैं ।

  • ज़मींदार
  • मालगुज़ारी देने वाला या अदा करने वाला व्यक्ति
  • (क़ानून) मालगुज़ारी देने वाला या अदा करने वाला व्यक्ति, जमींदार

मालगुजार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रदेश के जमींदार, कमीशन पर लगान वसूल करने वाले अधिकार प्राप्त व्यक्ति

मालगुज़ार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा