माली

माली के अर्थ :

माली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a gardener
  • garlander

Adjective

  • economic

माली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाग को सींचने और पौधों की ठीक स्थान पर लगाने वाला पुरुष, वह जो पौधों को लगाने और उनकी रक्षा करने की विद्या जानता और इसी का व्यवसाय करता हो, बागवान

    उदाहरण
    . पुलक बाटिका बाग बन सुख सुबिहंग बिहारु। माली सुमन सनेह जल सींचत लोचन चारु।

  • एक जाति के लोग जो बागों में फूल-फल के वृक्ष लगाते, उनकी कलमें काटते, फूलों को चुनते तथा उनकी मालाएँ बनाते और बेचते हैं
  • वाल्मीकि रामायण के अनुसार सुकेश राक्षस का पुत्र जो माल्यवान् और सुमाली का भाई था
  • राजी-वगण नामक छंद का दूसरा नाम

विशेषण

  • जो माला धारण किए हो, माला पहने हुए
  • युक्त, परिवृत, मालित

फ़ारसी ; विशेषण

  • माल से सबंध रखने वाला, आर्थिक, धर्म संबंधी

    उदाहरण
    . आजकल उसकी माली हालत ख़राब है।

माली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

माली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पुरूष जो बगीचों में पेड़ पौधे लगाने और सींचने का काम करता है

माली के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फूल तथा बाग का काम करने वाला

माली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बागवान
  • माला बनाने या बेचने वाला
  • रखवाला
  • एक जाति विशेष

माली के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अधिक उपज देने वाली भूमि

माली के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'मालाकार'

    उदाहरण
    . कीनो मधुवन चौर चहूँ दिसि माली जाइ पुकार्यो।

  • लंका के एक योद्धा राक्षस का नाम
  • राजीव-गण नामक छंद का नामांतर

माली के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों को मलने के लिए बना हुआ तेल-पात्र

    उदाहरण
    . माली में तेल बा।

Noun, Masculine

  • oil pot for massage of children

माली के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (मालिक) बागवान, इस पद पर नियुक्त व्यक्ति
  • एक जाति जिसका मुख्य धंधा विवाह का मौर, फूल की माला आदि बनाना है

विशेषण

  • माला धारण करने वाला
  • आशिक

माली के मैथिली अर्थ

मालि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तेल आदि रखने का छोटा कटोरा
  • बाग के पौधे आदि सींचने और उनकी रक्षा आदि करने वाला व्यक्ति
  • झाड़-फूँक करने वाला
  • एक जाति

Noun, Masculine

  • small CUP for keeping oil for massage
  • garlander/gardener, a caste
  • sorcerer

माली के मालवी अर्थ

क्रिया

  • मसली, चूरा किया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा