मालिक

मालिक के अर्थ :

मालिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a master, employer
  • owner, lord (as landlord)
  • proprietor
  • husband

मालिक के हिंदी अर्थ

संस्कृत, अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर, अधिपति

    उदाहरण
    . माया जीव ब्रह्म अनुम���ना । मानत ही मालिक बौराना ।

  • माली
  • एक प्रकार की चिड़िया
  • स्वामी
  • पति, शौहर
  • रजक, धोबी
  • रंगरेज

मालिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मालिक के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वामी. 2. पति

मालिक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईश्वर, परमात्मा; अधिपति, स्वामी; सम्पत्ति या जायदाद का हकदार, वारिस; पति, खाविंद

Noun, Masculine

  • God, Almightily; master; owner of the property, husband.

मालिक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्वामी, जिसके पास किसी वस्तु का स्वत्व हो; पति; किसी वस्तु या क्षेत्र का अधिपति; जमीदार; सेवा में लगे व्यक्ति से सेवा लेने वाला; जो कलक्टर की पंजियों में दर्ज जमींदार हो; ईश्वर, परमात्मा

मालिक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वामी, अधिपति, प्रभु

Noun

  • owner,proprietor; lord, master.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा