मालिकाना

मालिकाना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मालिकाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कर, दस्तूरी या हक़ या धन जो किसी चीज़ के मालिक या स्वामी को उसके स्वामित्व के बदले में मिलता हो, वह अधिकार जिसके आधार पर कोई वस्तु अपने पास रखी अथवा किसी से ली या माँगी जा सकती हो

    उदाहरण
    . किसानों को पचास प्रतिशत मालिकाना देना पड़ता है।

  • स्वामी का अधिकार या स्वत्व, मिल्कियत, स्वामित्व

विशेषण

  • मालिक या स्वामी का उससे संबंधित:

    उदाहरण
    . मेरा इस ज़मीन पर मालिकाना हक़ है।


क्रिया-विशेषण

  • मालिक की भाँति, मालिक की तरह

    उदाहरण
    . मालिकाना तौर पर।

मालिकाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • proprietorship, ownership

मालिकाना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मालिक होने का भाव, अधिकार अथवा कर्त्तव्य

मालिकाना के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मालिकसम्बन्धी

Adjective

  • proprietory.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा