मालपूआ

मालपूआ के अर्थ :

मालपूआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पकवान

Noun, Masculine

  • a rich cake or flat cake, dumpling

मालपूआ के हिंदी अर्थ

मालपुआ, मालपूवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घी में तली हुई एक प्रकार की मीठी पूरी या पकवान, एक प्रकार का मीठा पकवान

    विशेष
    . गेहूँ के आटे व सूजी को शक्कर के रस में गीला घोलते हैं। फिर उसमें चिरौंजी, पिस्ता आदि मिलाकर धीमी आँच पर घी में थोड़ा-थोड़ा डालकर सिझाकर छान लेते हैं। कभी-कभी पानी की जगह घोलते समय इसमें दूध व दही भी मिलाते हैं।

    उदाहरण
    . माँ ने मुझे मालपूआ खाने को दिया।

मालपूआ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मालपूआ के अंगिका अर्थ

मालपुआ, मालपुवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिहार का प्रमुख पकवान जिसे होली में ख़ासकर पकाया जाता है

मालपूआ के अवधी अर्थ

मालपुआ

  • एक प्रकार का पकवान

मालपूआ के बुंदेली अर्थ

मालपुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मीठा पकवान जो ख़मीर हुई मैदा में गुड़ मिलाकर बनाई गई पतली पिट्ठी को तवे में डालकर घी में तला जाता है, पतली पिट्ठी घी में डालने से ये फैलकर छिद्र पूड़ी जैसी बन जाती है

मालपूआ के ब्रज अर्थ

मालपुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठी पूरी, पकवान विशेष

मालपूआ के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटे में शक्कर मिलाकर बनाया एक स्वादिष्ट पकवान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा