मालूम

मालूम के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मालूम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • known
  • see मालुम

मालूम के हिंदी अर्थ

मालुम

विशेषण

  • जाना हुआ, ज्ञात

    उदाहरण
    . मेरे सनम का किसी को मकाँ नहीं मालूम । खुदा का नाम सुना है निशाँ नहीं मालूम ।

  • जो जाना हुआ हो
  • नामुमकिन, दुशवार
  • ज्ञात, विदित, प्रकट, स्पष्ट، (बात, वस्तु या विषय) जिसका इल्म अर्थात् ज्ञान हो चुका हो, जाना हुआ
  • (लशकरी) जहाज का प्रधान अधिकारी या अफसर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जहाज का अफसर (लश॰)

विशेषण

  • ज्ञात, मालूम

    उदाहरण
    . रिपि नारि उधार कियो, सठ केवट मीत पुनीत सुकीर्तिं लही । निज लोक दियो सेवरी खग को कपि थाप्यो सो मालुम है सबही ।

मालूम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मालूम के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • ज्ञात, विदित, जाना हुआ |

Adjective

  • known, evident, apparent.

मालूम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जानकारी

मालूम के ब्रज अर्थ

मालुम

विशेषण

  • ज्ञात , जाना हुआ

मालूम के मैथिली अर्थ

मालुम

विशेषण

  • बूझल, ज्ञात

Adjective

  • known.

अन्य भारतीय भाषाओं में मालूम के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मालूम - معلوم

पंजाबी अर्थ :

मलूम - ਮਲੂਮ

विदित - ਵਿਦਿਤ

गुजराती अर्थ :

मालूम - માલૂમ

जाणवुं - જાણવું

कोंकणी अर्थ :

जाण

खबर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा