मामी

मामी के अर्थ :

मामी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मामा की स्त्री, माँ की भौजाई

मामी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • maternal aunt

मामी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आरोप को ध्यान में न लाना , अपने दोष पर ध्यान न देना

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मातुलानी, मामा की स्त्री

    उदाहरण
    . सीमा की मामी एक अध्यापिका हैं ।


संस्कृत ; विशेषण

  • हामी, स्वीकृति

    उदाहरण
    . आँनदघन अघओघ बहावन सुदृष्टि जियावन वेद भरत हैं मामी ।

मामी से संबंधित मुहावरे

  • मामी पीना

    दोषारोपण को ध्यान में न लाना, मुकर जाना, अपने दोष पर ध्यान न देना

मामी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मामा की स्त्री

मामी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग, अव्यय

  • मामा की पत्नी
  • प्रतिज्ञा, संकल्प

मामी के गढ़वाली अर्थ

मामि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मामी

Noun, Feminine

  • maternal aunt.

मामी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मामा की पत्नी

स्त्रीलिंग

  • अपने दोष को महत्व न देना

मामी के मैथिली अर्थ

मामि

संज्ञा

  • मामाक स्त्री

संज्ञा

  • मामाक स्त्री

Noun

  • wife of maternal uncle.

Noun

  • wife of maternal uncle.

मामी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मामा की पत्नी या स्त्री, मामी, लिंग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा