मामूली

मामूली के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

मामूली के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • ordinary, so-so
  • common, commonplace, usual
  • moderate

मामूली के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • नियमित, नियत
  • सामान्य, साधारण

मामूली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मामूली के अवधी अर्थ

विशेषण

  • साधारण

मामूली के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • साधारण

मामूली के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • सामान्य, साधारण नित्यप्रति घटित होने वाला, 'मामुली बात'-साधारण बात

मामूली के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • साधारण, सामान्य, कम महत्व की

मामूली के मगही अर्थ

विशेषण

  • साधारण, औसत किस्म का, प्रचलित, नियमित, रीति रिवाज या प्रचलन में मान्य

संज्ञा

  • कोर्ट कचहरी में निम्नवर्गीय अधिकारियों को दी जानेवाली रकम, घूस, उत्कोच; अमला आदि को दी जाने वाली राशि

मामूली के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • साधारण, सामान्य
  • अल्प महत्त्वक

Adjective

  • ordinary, common.
  • minor.

मामूली के मालवी अर्थ

विशेषण

  • साधारण, सामान्य।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा