maanDavya meaning in hindi

मांडव्य

  • स्रोत - संस्कृत

मांडव्य के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौराणिक ऋषि

    विशेष
    . बाल्यावस्था के किए हुए पाप के अपराध के कारण यमराज ने इनको शूली पर चढ़वा दिया था। इस पर ऋषि ने यमराज को शाप दिया कि तुम शूद्र हो जाओ, जिससे यमराज दासी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे।

    उदाहरण
    . विदुर सु धर्मराइ अवतार। ज्यों भयो कहौं सुनो चितधार। मांडव्य ऋषि जब शूली दयो। तब सो काठ हरयो ह्लै गयो।

  • एक प्राचीन जाति का नाम
  • एक प्राचीन नगर का नाम

मांडव्य के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा