maandhaataa meaning in hindi

मांधाता

मांधाता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मांधाता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन सूर्यवंशी राजा जो युवनाश्व का पुत्र था और जिसको राजधानी अयाध्या में थी

    विशेष
    . कहते हैं, राजा युवनाश्व कोई संतान न होने पर भी संसार त्याग कर वन में ऋषियों के साथ रहने लगा था । ऋषिया ने उसपर दया करके उसके घर संतान हाने के लिये यज्ञ किया । आधी रात के समय जब यज्ञ समाप्त हो गया, तब ऋषियों ने एक घड़े में अभिमंत्रित जल भरकर वेदी में रख दिया और आप सो गऐ । रात के समय जब युवनाश्व को बहुत अधिक प्यास लगी, तब उसने उठकर वही जल पी लिया जिसके कारण उसे गर्भ रह गया । समय पाकर उस गर्भ से दाहिनी कोख फाड़कर एक पुत्र उत्पन्न हुआ जो यही मांधाता था । इंद्र ने इसे अपना अँगूठा चुसाकर पाला था । आगे चलकर वह बड़ा प्रतापी और चक्रवर्ती राजा हुआ था और इसने शशविंदु की कन्या विंदुमती के साथ विवाह किया था, जिसके गर्भ से इसे पुरुकुस्त, अंवरीप और मुचुकुंद नामक तीन पुत्र और पचास कन्याएँ उत्पन्न हुई थी ।

    उदाहरण
    . कह्यो माधाता सो जाइ । पुत्री एक देहु मोहि राइ ।

मांधाता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दानी, उदार अधिकतर, व्य.अ.में प्रयुक्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा