maa.n.Dnaa meaning in english

माँड़ना

माँड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

माँड़ना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to knead (flour)
  • to separate grain from the ears of corn
  • to wage (as रार-)

माँड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • आटा आदि को गूँथना, मर्दन करना, मलना, मींजना, सानना, गूँधना, जैसे— आटा माँड़ना

    उदाहरण
    . तब पीसै जब पहिले धोए। कापरछान माँड़ भल होए।

  • लगाना, पोतला, लेपन करना, जैसे— मुँह में केसर या गुलाब माँड़ना

    उदाहरण
    . वेद मंत्र पढ़ि साधि करम विधि यज्ञ करते जेहि लागी जू। ताका मुख माँडत केशरि सों व्रज युवती रसपागी जू।

  • मसलना, रगड़ना, रौंदना
  • रचना, बनाना, सजाना
  • पानी मिलाकर हाथों से दबाना या मलना
  • ज़ोरों से चलाना
  • लगाना, मारना, जमाना, जैसे— आसन माँड़ना

    उदाहरण
    . स्वामी जी वसत भवना जागन बैठे आसण माँड़ वाली।

  • किसी अन्न की बाल में से दाने झाड़ना

    उदाहरण
    . साँचो सो लिखावार कहावै। माँड़ि माँड़ि खरिहान क्रोध को फोता भजन भरावैं।

  • फैलाना
  • राजस्थान में फ़र्श और दीवारों पर मांगलिक अवसर पर आकृतियाँ अंकित करना; चौक पूरना
  • मचाना, ठानना, जैसे— युद्ध माँड़ना

    उदाहरण
    . और मंत्र कुछ उर जनि आनो आजु सुकपि रन माँडहि।

  • धरना, लगाना, करना

    उदाहरण
    . साप काचली छाँडे बीस हो न छाँडे उद्रक में वक ध्यान माँडे।

  • लेना, उठाना

    उदाहरण
    . जनम जनम अनते नहिं जाँचों फिर नहिं माँड़ो झोली जू।

  • स्थिर करना, स्थिरतापूर्वक रखना

    उदाहरण
    . कायर सेरी ताकवै सूरा माँड़ै पाँव।

  • ऐसी वस्तुओं से युक्त करना कि देखने में भला और सुंदर जान पड़े (व्यक्ति या स्थान)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा