maangnaa meaning in english

मांगना

मांगना के अर्थ :

मांगना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb

  • to demand
  • to ask/call for
  • to claim
  • to invite (as tender)
  • to solicit

मांगना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • किसी से यह कहना कि तुम अमुक पदार्थ मुझे दो, कुछ पाने के लिए प्रार्थना करना या कहना, याचना करना

    उदाहरण
    . सो प्रभु सों सरिता तरिबे कहँ माँगत नाउ करारे ह्वै ठाढ़े। . मैने उनसे 10 रुपए माँगे थे। . माँगउँ दूसर वर कर जोरी। . तुम अपनी पुस्तक उनसे माँग लो।

  • किसी से कोई आकांक्षा पूरी करने के लिए कहना

    उदाहरण
    . वह आपसे कुछ माँग रहा है। . हम तो ईश्वर से दिन-रात यही माँगते है कि आप निरोग हों। . माँगत तुलसिदास कर जोरे। बसहिं राससिय मानस मोरे।

  • हाथ पसारना, भीक लेना
  • ख़रीदने के उद्देश्य से किसी से कुछ लाकर प्रस्तुत करने या दिखाने के लिए कहना, जैसे— दूकानदार से पुस्तक माँगना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा