maanjaa meaning in hindi
मांजा के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसे माँजा गया हो
मांजा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमांजा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमांजा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पंतग चढ़ाने उड़ाने के धागे में दूसरे धागे को रगड़ से काटने की क्षमता बढ़ाने के लिए लगाया जाने वाला काँच के चूरे और उबले हुए चाबलों की पट्टी का लेप
मांजा के ब्रज अर्थ
माँजा
पुल्लिंग
- प्रथम वर्षा के जल का फेन
मांजा के मालवी अर्थ
माँजा
संज्ञा, पुल्लिंग
- पतंग की डोर जो गोंद तथा पिसे हुए काँच आदि के मसाले में तैयार हो गई हो, मँजा, क्रि. बर्तन आदि को माँजने की क्रिया।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा