माँझा

माँझा के अर्थ :

माँझा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • मंझा

माँझा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के बीच की जमीन, नदी में का टापू
  • पतंग या गुड्डी उड़ाने की डोर या नख पर सरेस और शीशे के चूरे आदि से चढ़ाया जानेवाला कलफ जिससे डोरे या नख में मजबूती आती है

    उदाहरण
    . मिहीन सूत संत जन कातैं माँझा प्रेम भगति का ।

  • देखिए : 'मंझा'
  • एक प्रकार का आभूषण जो पगड़ी पर पहना जाता है

    उदाहरण
    . पैर में लेगर पाग पर माँझा आदि याबत् प्रतिष्ठा बख्शता हूँ ।

  • एक प्रकार का ढाँचा जो गोड़ई के बीच में रहता है और जो पाई को जमीन पर गिरने से रोकता (जुलाहे)
  • वृक्ष का तना
  • वे पीले कपड़े जो कहीं कहीं वह और कन्या को विवाह से दो तीन दिन पहले हलदी चढ़ने पर पहनाए जाते हैं

माँझा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

माँझा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी के बीच का टापू

माँझा के कन्नौजी अर्थ

माँझो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतंग की डोर का वह मजबूत और कड़ा हिस्सा जिसमें विशेष मसाला न टूटने या न कटने के लिए लगाया जाता है

माँझा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्दन के ऊपर का भाग, मवेशी बाँधे जाने वाले गेरमा

माँझा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (मांजना) पंतग के सूत पर सीसा का चूर्ण आदि का चढ़ाया जाने वाला कलफ; कलफ चढ़ाने की लेई; शीशा आदि वस्तु, (मध्य = बीच) लाठा के खंभे का अखौता;

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा