मान्यता

मान्यता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मान्यता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • recognition
  • validity
  • accredition

मान्यता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मानने का भाव, मान्य होने का भाव, मान्य होना

    उदाहरण
    . आपकी मान्यताएँ इतनी रोमांटिक होंगी ऐसा नहीं समझती थी।

  • स्वीकृति, प्रामाणिकता, मंज़ूरी

    उदाहरण
    . संस्कृत विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सम्मिलित होने की मान्यता प्राप्त हो गई है।

  • किसी विषय में माने और स्थिर किए हुए तत्व या सिद्धांत

    उदाहरण
    . कविता के स्वरूप के संबंध में उनकी कुछ मान्यताएँ बहुत ही अनोखी हैं।

  • सामाजिक रूप से स्वीकृत बात, तथ्य

    उदाहरण
    . कबीर ने सामाज में वर्षों से चली आ रही इस मान्यता का खंडन किया था कि काशी में मरने पर स्वर्ग और मगहर में मरने पर नर्क की प्राप्ति होती है।

  • किसी बड़ी संस्था द्वारा किसी दूसरी छोटी संस्था के संबंध में यह मान लिया जाना कि वह प्रामाणिक है और उसके किए हुए कार्य ठीक समझे जाएँगे
  • प्रथा

मान्यता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मान्यता के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रभाविता
  • प्रस्वीकृति
  • पारंपरिकरिक धारणा/विश्वास

Noun, Feminine

  • validity
  • recognition
  • belief

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा