maapak meaning in braj

मापक

मापक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मापक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'मान'
  • मापने वाला

मापक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मान, माप, इहँड़ा, पैसाना
  • वह जिससे कुछ मापा जाय, मापने की चीज
  • वह जो मापता हो

विशेषण

  • अन्न मापने का काम करनेवाला , बया , विशेष— प्राचीन काल में भारत में अन्न तुला से नहीं तौला जाता था , भिन्न भिन्न तौलों के बरतन रहते थे, उन्हीं में अनाज भर भरकर बेचा जाता था , कौटिल्य ने लिखा है कि माप में भेद आने पर २०० पण जुरमाना किया जाता था
  • मापने या नापनेवाला

    उदाहरण
    . मैंने रसोई के लिए एक मापक यंत्र खरीदा है ।

  • माप करने या नापनेवाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा