माफ

माफ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

माफ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जे क्षमा कए देल गेल हो, देयता/दण्डसँ मुक्त

Adjective

  • remitted (rentetc.), forgiven, condoned, exempted.

माफ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो क्षमा कर गया हो , क्षमित
  • बड़ो तुम्हार वरामद हू को लिखि कीन्हों है साफ , सूरदास को वह मुहासिबा दस्तक कीजो माफ , —सूर (शब्द॰) , (ख) खलनि को योग जहाँ नाज ही में देखियतु माफ करिबेही माहँ होत कर नाशु है , —गुमान (को॰)

माफ से संबंधित मुहावरे

  • माफ़ करना

    किसी के द्वारा पहुँचाए हुए कष्ट आदि को सह लेना और उसके प्रतिकार या दंड की इच्छा न करना, क्षमा करना

माफ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • क्षमा किया हुआ

माफ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुआफी, क्षमा, दोष- मुक्ति

माफ के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • क्षमा, माफ |

Adjective

  • excused, pardoned,forgiven.

माफ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • क्षमा, दोष मार्जन

माफ के मगही अर्थ

  • जिसे क्षमा कर दिया गया हो, जिसे कुछ छूट या ढील दी गई हो

माफ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्षमा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा