मारन

मारन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मारन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माप ड़ालना

    उदाहरण
    . धाय सुवा लै मारन गई । समुझि ज्ञान हिये महँ भई ।

  • दे॰ 'मरण'

    उदाहरण
    . सतगुरु शब्द सहाई । मारन मोहन उचाटन बसिकरन मनहि माहि पाछिताई ।

  • पृ॰

मारन के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मारण; मार डालने का मंत्र, उपचार आदि

मारन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मारण, मार डालने का मंत्र

मारन के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जान से मारने के मंत्र और प्रयोग

मारन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तंत्र की मारण, मोहन, उच्चारन, कीलन आदि अष्ट सिद्धियों में प्रथम जिसमें मान्यता हैकि जिसके प्रति यह प्रयोग किया जाता है उसकी मृत्यु तक हो सकती है;मारने या हत्या करने की क्रिया; कोई विकार असंगति, असंतुलन दूर करने वाली वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा