मारे

मारे के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मारे के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • बहुत, बहुत रास

Adjective

  • abundant. Cf मारते।

मारे के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • due to, because of
  • on account of, for (e.g. मारे शर्म के)
  • for the sake of

मारे के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • वजह से, कारण से

    उदाहरण
    . नैन गए फिर, फेन वहै मुख, चैन रह्वो नहि मैन के मारे । पद्माकर (शब्द॰) । . परेतु आश्रम की छोड़ते हुए दुःख के मारे पाँव आगे नहीं पड़ती । . मेरे नाम से चूल्हे की राख भी रखी रहे, तौ भी लोगों के मारे बचने नहीं पाती । . कुँवर कहों वे बुद्ध बिचारे । छाँड़ेन धर्म के मारे ।

मारे के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मारे के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • कारण से

मारे के बज्जिका अर्थ

अव्यय

  • कारण, बदौलत

मारे के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • अव्यय, दबाव के कारण, मार का पद रूप दे. मारें

मारे के ब्रज अर्थ

  • कारण , हेतु

    उदाहरण
    . तिन के जाइ कियो तुम भोजन, जदुकुल लाजनि

मारे के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चने का बना दूंजा;

    उदाहरण
    . दही का संगे मारे नीक लागेला।

Noun, Masculine

  • bengal gram roasted flour.

मारे के मगही अर्थ

अव्यय

  • वजह से, कारण से, चलते

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा