मार्मिक

मार्मिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मार्मिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • poignant, touching, moving
  • vital, affecting the vital parts

मार्मिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मर्म की जाननेवाला, मर्मज्ञ
  • मर्मस्थान पर प्रभाव डालनेवाला, जिसका प्रभाव मर्म पर पड़े, विशेष प्रभावशाली, जैसे, मार्मिक व्याख्यान, मार्मिक कवित्त

    उदाहरण
    . किसी अर्थपिशाच, कृपण को देखिए जिसने केवल अर्थ- लोभ के वशीभूत होकर क्रोध, दया, श्रद्धा, भक्ति आत्माभिमान आदि भावों को एकदम दबा दिया है और संसार के मार्मिक पत्त से मुँह लिया है ।

मार्मिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मार्मिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मर्मस्थलपर प्रहार कएनिहार, घातक
  • गूढ़ अभिप्रायबाला
  • मर्मस्पर्शी, हृदयद्रावक
  • तनुक

Adjective

  • poignant, fatal.
  • significant, intricate.
  • poignant, touching, moving.
  • tender.

अन्य भारतीय भाषाओं में मार्मिक के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

दिलचस्प - دلچسپ

पंजाबी अर्थ :

प्रभावक - ਪ੍ਰਭਾਵਕ

गुजराती अर्थ :

मार्मिक - માર્મિક

मर्मभेदी - મર્મભેદી

कोंकणी अर्थ :

मार्मीक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा