maaruu meaning in hindi
मारू के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
राग जो युद्ध के समय बजाया और गाया जाता है
उदाहरण
. मारवणी भगताविया मारू राग निपाई । दूहा संदेश तणों दीया तियाँ सिखाई । . भेरि नफीरि बाज सहनाई। मारू राग सुभट सुखदाई। . सैयद समर्थ भूप अली अकवर दल चलन बजाय मारू दुंदुभी धुकान की। . रण की टंकार गडे दुंदुंभी में मारू बाजे तेरे जीय ऐसी रुद्र मेरी ओर लरैगी । -
बहुत बड़ा डंका या नगाड़ा , जंगी धौसा
विशेष
. इसमें सब शुद्ध स्वर लगते है । यह श्री राग का पुत्र माना जाता है । इसे 'माँड़' और 'माँणा' भी कहते है । वीर रस का व्यंजक यह राग शृंगार रस का भी प्रावही है । मारवाड़ में यह राग विशेष लोकप्रिय है ।उदाहरण
. उस काल मारू जो बजाता था, सो तो मेघ सा गजता था ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मरुदेश के निवासी, मारवाड़ के रहने वाला व्यक्ति
उदाहरण
. प्यासे दुपहर जेठ के थके सबै जल सोध । मरू धर पाय मतीरहु मारू कहत पयोवि । -
मरू देश, मारवाड़
उदाहरण
. मारू काँमिणि दिखणी धर हरि दीपइ तउ होइ । . मारू देस उपन्नियाँ सर ज्यउँ पध्यरियाह । — ढोला॰ दू॰ ६६७ ।
संस्कृत, हिंदी ; विशेषण
- मार डालने या जान लेनेवाला
-
हृदय या मर्मस्थल पर आघात करनेवाला, ह्वदयवेध, कटीला
उदाहरण
. काजल लगे हुए मारू नयनों के कटाक्ष अपने सामने तरुणियों को क्या समझते थे।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का शाहबलूत
विशेष
. यह शिमले और नैनीताल में अधिकता से पाया जाता है । इसकी लकड़ी केवल जलाने और कोयला बनाने के काम में आती है । इसके पत्ते और गोंद चमड़ा रंगने में काम आते है। - लाल और काले के मेल से बना हुआ एक रंग, काकरेजी रंग
मारू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमारू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमारू के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमारू के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of large war kettle-drum
- war-time musical mode
- also
मारू के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डंका, धौंसा
मारू के अवधी अर्थ
विशेषण
- युद्ध सम्बन्धी (बाजा), जिसकी प्रेरणा से मार (लड़ाई) हो
मारू के गढ़वाली अर्थ
मारो
- भार, बोझ जिसे कंधे से लटकाकर या पीठ पर लादकर एक बार में आसानी से ले जाया जा सके
- load which could be carried on shoulders or on the back easily.
मारू के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- प्रभु , स्वामी , पति ; मारवाड़ी
- मारने वाला , हृदयवेधक ; कटीला ; युद्ध के गान
मारू के मगही अर्थ
संज्ञा
- युद्ध में बजाया जाने वाला एक बाजा, बड़ा नगाड़ा, डंका या ढाक; युद्ध भूमि में बजाया-गाया जाने वाला एक धुन या राग
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा