मातृभाषा

मातृभाषा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मातृभाषा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • mother-tongue

मातृभाषा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भाषा जो बालक माता की गोद में रहते हुए बोलना सीखता है, एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को प्राप्त वह भाषा जो बच्चा, बचपन में अपने परिवार के बीच रहकर बोलना सीखता है, स्वभाषा, अपने जन्मस्थान की भाषा

    उदाहरण
    . हिन्दी हमारी मातृभाषा है।

मातृभाषा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

मातृभाषा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भाषा जिसका बोलना माता की गोद में रहते हुए बालक सीखता है

मातृभाषा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माता को गोद में सीखी हुई भाषा

मातृभाषा के मैथिली अर्थ

मातृ-भाषा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रथमतः वह भाषा जो लोग शैशव अवस्था में माता से सीखते है

Noun, Feminine

  • mother tongue, the language first acquired from mother

अन्य भारतीय भाषाओं में मातृभाषा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मातर भाशा - ਮਾਤਰ ਭਾਸ਼ਾ

मां बोली - ਮਾਂ ਬੋਲੀ

गुजराती अर्थ :

मातृभाषा - માતૃભાષા

उर्दू अर्थ :

मादरी ज़बान - مادری زبان

कोंकणी अर्थ :

मायभास

मातृभाषा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा