मावली

मावली के अर्थ :

मावली के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दक्षिण भारत की एक पहाड़ी वीर जाति का नाम, इस जाति के लोग शिवाजी की सेना में अधिकता से थे

    उदाहरण
    . सावन भादों की भारी कुहू की अँध्यारी चढ़ी दुग्ग पर जात मावली दल सचेत हैं ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रेमल, स्नेहपूर्ण

    उदाहरण
    . सो पैदा हुई एक दाई भली, मेहरवान होर गुन भरी मावली ।

  • झलक
  • बहुत ही थोड़े समय के लिए या एकाघ क्षण कुछ दिखाई पड़ने की अवस्था या भाव

हिंदी ; विशेषण

  • मावलों से संबंध रखनेवाला

मावली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वृक्ष

मावली के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शिवाजो के पहाड़ी पैदल सिपाही

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा