मचक

मचक के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मचक के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • दबाना, मरोड़ना

मचक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • creaking or bending under pressure (or on being heavily laden)
  • suppleness, pliability
  • tramping

मचक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दबाव, बोझ, दाब

    उदाहरण
    . बरजे दूनी ह्वै चढ़ै ना सकुचे न सँकाय । टूटति काटि हुमची मचक लचकि लचकि बचि जाय ।

  • मचकने की क्रिया या भाव, लचक, दाब, दबक
  • जोड़ों में होनेवाला दर्द

    उदाहरण
    . मेरे घुटनों में मचक हो रही है ।

  • मचमचाने से होनेवाला शब्द

मचक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लचक

मचक के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मचकने की क्रिया

मचक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मचलने की क्रिया

मचक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाब, लचक

मचक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • 'मच मच' शब्द; बोझा, दाब या झटका से दबने की हालत; नस का दर्द, मोच बेंवच; धक्का, झोंका

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा