machhalii meaning in english
मछली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- fish
- pisces
मछली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सदा जल में रहने वाला एक प्रसिद्ध जीव , मीन , मत्स्य
विशेष
. इस जीव की छोटी बड़ी असंख्य जातियाँ होती हैं । इसे फेफड़े के स्थान में गलफड़े होते हैं जिनकी सहायता से यह जल में रहकर ही उसके अंदर की हवा खींचकर साँस लेती है; ओर यदि जल से बाहर निकाली जाय, तो तुरंत मर जाती है । पैरों या हाथों के स्थान में इसके दोनों ओर दो पर होते हैं जिनकी सहायता से यह पानी में तैर सकती है । कुछ विशिष्ट मछलियों के शरीर पर एक प्रकार का चिकना चिमड़ा छिलका होता है जो छीलने पर टुकड़े टुकड़े होकर निकलता है और जिससे सजावट के लिये अथवा कुछ उपयोगी सामान बनाए जाते हैं । अधिकांश मछलियों का मांस खाने के काम में आता है । कुछ मछलियों की चर्बी भी उपयोगी होती है । इसकी उत्पत्ति अंड़ों से होती है ।उदाहरण
. मछली को तैरना कोई नहीं सिखाता । वैसे ही, चढ़ती उम्र की कामिनी को प्रणय के पैतरे सिखाने नहीं पड़ते । . मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ रहे हैं । - मछली के आकार का बना हुआ सोने, चाँदी आदि का लटकन जो प्रायः कुछ गहनों में लगाया जाता है
- मछली के आकार का कोई पदार्थ
मछली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमछली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमछली के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मत्स्य, मीन
मछली के ब्रज अर्थ
- एक जल जंतु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा