madag meaning in hindi

मदग्

  • स्रोत - संस्कृत

मदग् के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जलपक्षी जिसे जलपाद और लमपुछार भी कहते हैं

    विशेष
    . इसकी लंबाई पूँछ से चोंच तक ३२ से ३४ इंच तक होती है । इसके डैने कुछ पीलापन लिए होते हैं । पूँछ काली, चोंच पीली और मुँह, कनपटी और गले के नीचे का भाग सफैद तथा पैर काले होते हैं । यह भारतवर्ष के प्रायः सभी भागों में, विशेषकर पहाड़ी और जंगली प्रदेशों में, होता है । वैद्यक में इसका मांस शीतल, वायुनाशक स्निग्ध और भेदक माना गया है । यह रक्तपित्त के विकारों को दूर करता हैं ।

  • पेड़ पर रहनेवाला एक प्रकार का जंतु
  • मदगुरी मछली , मंगुर
  • एक प्रकार का साँप
  • एक प्रकार का युद्धपोत
  • एक वर्णसंकर जाति का नाम

    विशेष
    . मनुस्मृति में इसकी उत्पत्ति ब्राह्मण पिता और बंदी जाति की माता से लिखीं है और इसका काम वन्य पशुओं को मारना बताया गया है ।

मदग् के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा