मड़ई

मड़ई के अर्थ :

मड़ई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी कुटी, या झोपड़ी

मड़ई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small hut/cottage
  • hut, cottage, small canopy, the monk's room

मड़ई के हिंदी अर्थ

मड़ई

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुटिया, छोटा मंडप, झोंपड़ी, भिक्षु का कक्ष
  • कुटिया पणशाला
  • मिट्टी या घास-फूस आदि का बना छोटा घर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'मंडी'

मड़ई के अवधी अर्थ

मड़ई, मड़ैया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छप्पर, झोपड़ी

मड़ई के बघेली अर्थ

मड़ई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी सी लकड़ी की कुटिया, मण्डी, दुकान

मड़ई के बुंदेली अर्थ

मड़ई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लुहार की भट्टी

मड़ई के भोजपुरी अर्थ

मड़ई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घास-फूस का छोटा सा घर, झोंपड़ी;

    उदाहरण
    . मड़ई में बसँहट डालल बा।

Noun, Feminine

  • cottage, shack.

मड़ई के मगही अर्थ

  • घासफूस की झोपड़ी, पलानी; रखवाली के लिए बनी अस्थायी झोपड़ी; छोटी कुटिया

मड़ई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा