मदक

मदक के अर्थ :

मदक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हफीम दए बनाओल पीनी

Noun

  • smoking tobacco containing opium.

मदक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a preparation of opium which causes deep intoxication

मदक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का मादक पदार्थ अफीम के सत में बारीक कतरा हुआ पान पकाने से बनता है , पीनेवाले इसकी छोटी छोटी गोलियों को चीलम पर रखकर तमाखू की भाँति पीते हैं

मदक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अफीम के सत्त और पान के योग से बनने वाला एक नशीला पदार्थ जिसे तम्बाकू की तरह पीते हैं

मदक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अफोम से बनाई गई एक प्रकार की नशीली दस्तु

मदक के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • अफीम से बनी एक नशीली वस्तु जिसे नशे के लिए चिलम पर पीते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा