madan-haraa meaning in hindi
मदनहरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
चालीस मात्राओं के एक छंद का नाम
विशेष
. छंदप्रभाकर में इसे मनहर लिखा है और दस, आठ, चौदह और आठ पर यति तथा आदि की दो मात्राओं का लघू और अंत की मात्रा का ह्रस्व होना लिखा है । उ॰—सग सीय लक्ष्मण, श्री रघुनंदन, मातन के शुभ पाइय रे सब दुःख हरे । इसे मदनगृह भी कहते हैं । इसके यति और आदि की लघु मात्रा के नियम को कोई कोई कवि नहीं मानते ।—जैसे,—सादल नजीब, महमूद आकबत, जैता गूजर सहित देख जुद्ध पढ़े ।—सूदन (शब्द॰)
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा