madhumakkhii meaning in hindi

मधुमक्खी

मधुमक्खी के अर्थ :

मधुमक्खी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की प्रसिद्ध मक्खी जो फूलों का रस चूसकर शहद एकत्र करती है , मुमाखी

    विशेष
    . दस हजार से पचास हजार तक मधुमक्खियाँ एक साथ एक घर बनाकर रहती है जिसे छत्ता कहते हैं । इस छत्ते में मक्खियों के लिये अलग अलग बहुत से छोटे छोटे घर बने होते हैं । प्रत्येक छत्ते में तीन प्रकार की मधुमक्खियाँ होती हैं । एक तो मादा मक्खी होती है जो 'रानी' कहलाती है । इसका काम केवल गर्भ धारण करके अंडे देना होता है । यह दिन में प्रायः दो हजार अड़े देती है । प्रत्येक छत्ते में ऐसी एक ही मक्खी होती है । साधारण मक्खियों की अपेक्षा यह कुछ बड़ी भी होती है । दूसरी जाति नर मक्खियों की होती है, जिनका काम रानी को गर्भ धारण कराना होता है । और तीसरे वर्ग मे वे साधारण मक्खियाँ होती हैं जो फलों का रस पी पीकर आती हैं और उन्हें शहद या मधु के रूप में छत्तो में जमा करती हैं । जब नर मक्खियाँ मर्भधारण का कार्य करा चुकती हैं, तब उन्हें तीसरे वर्ग की साधारण मक्खियाँ मार डालती हैं । इसके अतिरिक्त छत्ता बनाने और नवजात मक्खियो के पालन पोषण का काम भी इसी तीसरे वर्ग की साधारण मक्खियाँ करती हैं । इस प्रकार अडे देने के सिवा और समग्र काम इसी वर्ग की मक्खियों द्वारा किया जाता है । मादा और काम करनेवाली मक्खियों का डंक जहरीला होता है जिससे वे अपने शत्रु को मारती हैं । जब एक छत्ता बहुत भर जाता है, तब रानी मक्खी की आज्ञा से काम करनेवाली मक्खियाँ किसी दूसरी जगह जाकर नया छत्ता बनाती हैं । शहद में से जो मैल निकलती है, उसी को मोम कहते हैं । बहुत प्राचीन काल मे प्रायः सभी देशों में लोग शहद और मोम के लिये इनका पालन करते आए हैं । इस संबंध में अंग्रेजी और हिंदी में अनेक पुस्तके भी प्रकाशित हैं ।

मधुमक्खी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मधुमक्खी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक प्रकार की मक्खी जो फूलों का रस एकत्र कर मधु बनाती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा